न्यूज़ बी रिपोर्टर, मनीला : फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके आए हैं भू वैज्ञानिकों का कहना है कि बुधवार को फिलीपींस के लुजोन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई है। मनीला समेत कई इलाकों में अचानक जमीन हिलने लगी।
बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र फिलीपींस के अबारा प्रांत के डोलोरेस शहर के करीब था। यह भूकंप 30 सेकंड तक था। भूकंप के बाद मेट्रो रेल सिस्टम को रोक दिया गया था और राजधानी में सीनेट की इमारत को भी खाली करा लिया गया। इस भूकंप में अबारा इलाके में कई मकानों के पिलर गिर गए। मकानों में दरार आ गई हैं। अभी जान माल की कोई सूचना नहीं मिली है। एक पार्क में जब पर्यटक एक ऊंचे प्राचीन टावर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। तभी भूकंप पर टावर हिलने लगा। भूकंप में कई इमारतों में इमारत का मलबा गिरा है।