न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलंबो : श्रीलंका में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका में रानिल विक्रम सिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। अब यहां नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। इसी को लेकर इमरजेंसी लगाई गई है। गौरतलब है कि श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे श्रीलंका से भाग खड़े हुए थे। उन्होंने सिंगापुर में शरण ली है। श्रीलंका के हालात बदतर हो गए हैं। विदेशी मुद्रा भंडार खत्म हो चुका है। आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत है।