मौका मिला तो देश सेवा करने के लिए सेना में जाएंगी सुरभि शुक्ला
नौकरी का मौका मिलने की उम्मीद से गांव परिवार में खुशी का माहौल बधाई देने वालों का लगा तांता
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी: कौशांबी नगर पालिका परिषद मंझनपुर के ओसा गांव की सुरभि शुक्ला ने दिल्ली पुलिस में एसआई के पोस्ट पर जगह बना ली है और दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर उनका चयन हो गया है। सुरभि शुक्ला की सेना में भी लिखित परीक्षा पास कर ली है। इसमें उन्होंने मेडिकल भी पास कर लिया है। इससे उम्मीद लगाई जा सकती कि सुरभि शुक्ला दिल्ली पुलिस के बजाए सेना की नौकरी करना पसंद करेंगी। बेटी का सेलेक्शन एक साथ दो स्थानों पर होने से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।गांव के लोगों ने बताया कि ओसा गांव की पहली महिला है जिनका दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर चयन हुआ है। सुरभी ने गांव का नाम गौरवान्वित किया है। सुरभि शुक्ला के चयन की जानकारी मिलने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। बताते चलें कि सुरभि शुक्ला के पिता संतोष शुक्ला भी लंबे समय से भारतीय सेना में सेवा देकर देश की रक्षा कर रहे हैं और उन्होंने अपनी लड़की को देश की सेवा में जाने का जज्बा तैयार दिया है। पिता की राह पर सुरभि शुक्ला का सपना था कि वह देश की सेवा करेंगी। बीते दिनों सेना भर्ती में सुरभि शुक्ला ने परीक्षा दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि सुरभि शुक्ला का सेना में चयन हो जाएगा। इसी के साथ सुरभि शुक्ला के भाग्य का सितारा बुलंद हुआ और सुरभि शुक्ला ने दिल्ली पुलिस में एसआई के पद पर जगह बना ली है। बेटी को दो जगह से नौकरी का चांस दिखाई पड़ने पर परिवार और पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। परिवार वालों ने कहा कि यदि भारतीय सेना से उन्हें देश सेवा का मौका मिला तो वह देश सेवा करने के लिए सेना में जाएंगी।