न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना पुलिस ने ओएलएक्स पर ऐड देखकर लोगों के कैमरे पार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी कॉलोनी का रहने वाला राज मिश्रा और धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जमुना बाई रोड का रहने वाला प्रभात कुमार शर्मा है। उनके पास से पुलिस ने कैनन के दो कैमरे, निकॉन का एक कैमरा और राज मिश्रा का वह मोबाइल बरामद किया है। जिससे वह फोन कर कैमरा मंगवाता था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी सुधांशु जैन ने बताया कि बागबेड़ा थाने में 13 अप्रैल को जो केस दर्ज हुआ था। उसके बाद ही शिवनारायण सामंता से आरोपियों ने संपर्क किया और रेलवे स्टेशन के पास गुदड़ी मार्केट में कैमरा लेकर उसे बुलाया। शिवनारायण अपना दोनों कैमरा और स्टैंड लेकर वहां पहुंचा। आरोपी उनका कैमरा और स्टैंड लेकर भाग गया। बागबेड़ा में ही दूसरा केस निखिल प्रसाद ने दर्ज कराया था। इसे भी टेंपो के जरिए कैमरे की लाइट लेकर बुलाया गया और बिजली मार्केट के पास निखिल प्रसाद कैमरा का लाइट दिखाने के लिए लाया। आरोपी इसका भी दोनों कैमरा लेकर फरार हो गए थे। सिटी एसपी सुधांशु जैन ने बताया कि दोनों को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया। पुलिस ने चोरी के कैमरे धनबाद से बरामद किए हैं।