न्यूज बी रिपोर्टर जमशेदपुर :जिले में कार्यरत 79 चौकीदारों को परमानेंट कर दिया गया है। इनको परमानेंट करने का फैसला बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में आयोजित बैठक में लिया गया। यह बैठक चौकीदार स्थापना समिति की बैठक थी। डीसी विजया जाधव ने बताया कि कुल 36 कार्यरत चौकीदारों के मामले में दस्तावेज में त्रुटि रहने के कारण इन्हें सीओ को वापस कर दिया गया है। निराकरण करने के बाद सीओ इन प्रस्तावों को फिर से भेजेंगे। तब अगली बैठक में इन पर फैसला होगा।
इसे भी पढ़ें – मानगो के चटाई कॉलोनी के रहने वाले वर्कर्स कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान
Pingback : लोग जोड़ो गड्ढा कोड़ो अभियान में जिले को मिला दो लाख का लक्ष्य, 15 जुलाई तक पूरा करने की ताकीद – News Bee