Home > India > पटना में बनेंगे 6 भूमिगत मेट्रो स्टेशन, सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने किया कार्य का शुभारंभ

पटना में बनेंगे 6 भूमिगत मेट्रो स्टेशन, सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने किया कार्य का शुभारंभ

न्यूज़ बी रिपोर्टर, पटना : पटना में 6 भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के भूमिगत कार्य का शुभारंभ किया। जमीन में 82 फीट गहरे गड्ढे में वाल केज को डालकर इसे शुरू किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि 1989 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली यह योजना पटना का कायाकल्प कर देगी। काम में किसी भी प्रकार की पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। सरकार हर संभव सहयोग करेगी। पटना मेट्रो रेल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि तय समय में योजना को पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने भूमिगत परियोजना के तहत मोइनुल हक स्टेडियम के पास शिला पट्ट का अनावरण किया। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन के निदेशक दलजीत सिंह भी मौजूद थे। दलजीत सिंह ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत से भूमिगत मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जाएंगे। राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन, यूनिवर्सिटी स्टेशन पीएमसीएच मेट्रो स्टेशन गांधी मैदान मेट्रो स्टेशन और आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 8.08 किलोमीटर है।

You may also like
विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला विधायक को ऐसा क्या बोला कि मच गया हंगामा-लगे हाय-हाय के नारे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे पर राजद के खिलाफ दिए बयान पर मंत्री तेज प्रताप ने किया पलटवार
डोसा के साथ सांभर नहीं देने पर कोर्ट ने रेस्टोरेंट पर लगाया 3500 रुपए जुर्माना, 45 दिन के अंदर भरना होगा
पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!