न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका के टांगराइन उत्तर मध्य विद्यालय के 56 बच्चे सोमवार को मानगो के वेब इंटरनेशनल पहुंचे। वेब इंटरनेशनल में अटलांटिक बीच क्लब के उद्घाटन समारोह में इस सरकारी स्कूल के 56 बच्चे शामिल हुए। स्कूल के इन बच्चों ने अटलांटिक बीच क्लब के स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती की। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि इन आदिवासी बच्चों ने वेब इंटरनेशनल के अटलांटिक बीच क्लब में काफी लुत्फ उठाया। नए साल के मौके पर क्लब की डायरेक्टर हरमीत ने बताया कि अटलांटिक बीच क्लब में फुर्सत के पल बिताने व्यवस्था है। यहां खाने-पीने का भी अच्छा प्रबंध है।
इसे भी पढ़ें – बीगल में नायक मैजिक थंडर और लैब्राडोर में लेब्रामराइन लेट इट स्नो डाग ने मारी बाजी
इस बीच क्लब में खाने-पीने के साथ ही डांस और म्यूजिक का भी प्रबंध है। उन्होंने बताया कि यहां वीकेंड एक्टिविटीज होती है। इसके अलावा इवनिंग टी सेशन भी होता है। अटलांटिक बीच क्लब का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के राजा समेत अन्य लोग मौजूद थे।