जमशेदपुर : खास महल स्थित सदर अस्पताल में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड के 42 जवानों को 6 महीने से वेतन नहीं मिला है। इनमें महिला और पुरुष जवान शामिल हैं। होमगार्डों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों को आउटसोर्सिंग के जरिए वेतन का भुगतान कर दिया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर होमगार्ड के जवान चतुर्भुज सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे और सिविल सर्जन से मुलाकात की। सिविल सर्जन का कहना है कि जो फंड इस बार आया है उसमें ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है कि होमगार्ड के जवानों को इससे वेतन देना है। इसीलिए, वह वेतन नहीं दे पा रहे हैं। पहले जो फंड आता था उसमें यह जिक्र कर दिया जाता था कि होमगार्ड के जवानों को भी इससे वेतन दे दिया जाए। इस वजह से पहले भुगतान हो जाता था। होमगार्ड के जवानों का कहना है कि 6 महीने से भुगतान नहीं होने से उन्हें काफी आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की फीस नहीं जमा हो पा रही है। घर में खाने के लाले पड़ गए हैं।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह पुलिस ने नेशनल हाईवे पर उमा हॉस्पिटल के सामने से चोरी गई बाइक समेत चार दोपहिया वाहन किए बरामद, आरोपी गिरफ्तार