जमशेदपुर: वित्तीय साल 2020-21 एवं 2022-23 की प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 1-8) के 123293 लाभुक छात्र हैं। इनमें तकरीबन 2400 बच्चों को उनके बैंक खाते में खामी की वजह से राशि डीबीटी नहीं हो सकी थी। वहीं कक्षा 9 से कक्षा 10 में 25546 छात्रों में से 811 छात्रों को छात्रवृत्ति की रकम नहीं मिल सकी। जिला शिक्षा अधिकारी को 7 दिनों में एलडीएम, बीईईओ और प्राचार्य से तालमेल बनाकर अपडेटेट बैंक खाता मुहैया कराने को कहा गया है। ताकि बाकी सभी छात्रों को छात्रवृत्ति की रकम डीबीटी की जा सके। वहीं वित्तीय साल 2023-24 में कुल लक्ष्य 140504 छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के विरूद्ध 131910 को पेमेंट किया गया है। बाकी छात्रों को 15 जुलाई तक हर हाल में छात्रवृत्ति भुगतान करने को कहा गया है। वित्तीय साल 2023-24 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की रकम का 2799 छात्रों को भुगतान 30 जुलाई तक किया जाएगा। जिले में विद्यालय आवागमन के लिए सरकार की तरफ से 17214 छात्रों को साइकिल उपलब्ध कराई जानी है। इसमें से 904 छात्रों को साइकिल दे दी गई है।
3211 students in the district did not get scholarship, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Tatanagar News, you will be shocked to hear what the DC did after knowing the reason, कारण पता चलने पर डीसी ने जो किया वह सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, जमशेदपुर समाचार, जिले में 3211 छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार