जमशेदपुर : बिष्टुपुर के थाना कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुवार को एसएसपी किशोर कौशल ने लोगों के बीच गुम हुए मोबाइल बांटे। यहां आज कुल 285 मोबाइल बांटे गए हैं। इसके अलावा, 49 मोबाइल ग्रामीण इलाके के लोगों के हैं। इन्हें संबंधित थानों में बांटा गया है। इस तरह , आज गुरुवार को कुल 334 मोबाइल का वितरण किया गया है। मोबाइल वितरण का गुरुवार को यह छठा चरण रहा। इसके पहले पांच बार मोबाइल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है।
इसके पहले पांच बार में कुल 1149 मोबाइल लोगों के बीच जा चुके थे। यह ऐसे मोबाइल हैं जो या तो गुम हो गए थे या चोरी कर लिए गए थे। जिनके मोबाइल चोरी हुए थे या गायब हुए थे, उन्होंने संबंधित थानों में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इन मोबाइल फोन की तलाश की और ज़ब्त करने के बाद अब इन्हें उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचा दिया है। पुलिस को अब तक 4108 मोबाइल खोने की शिकायत हुई है।