न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में झुलसने से अब तक 13 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। इसके अलावा 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर अफसोस जाहिर किया है और कहा है कि यह घटना मर्माहत करने वाली है। जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह खुद इस पूरे मामले को देख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। उसे हुए लोगों को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आशीर्वाद अपार्टमेंट के रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी। विवाह समारोह में बाहर से भी लोग आए थे। परिवार समेत अपार्टमेंट के लोग विवाह की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच नीचे के फ्लोर पर रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर जलता हुआ दिया कालीन पर गिर गया। इससे कालीन में आग पकड़ ली और फिर पूरा फ्लैट जलने लगा। अपार्टमेंट के कई फ्लैट में आग पहुंच गई। आशीर्वाद अपार्टमेंट में लगभग 80 फ्लैट हैं। आग लगने की घटना में हजारीबाग की रहने वाली सुशीला देवी, ऋषि तनु कुमारी की मौत मौके पर ही हो गई थी। अब तक 13 लाशें एनएमसीएच भेजी गई हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले धनबाद में ही हाजरा अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर दंपति समेत पांच लोग मौत के मुंह में समा गए थे।
इसे भी पढ़ें – धनबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग की घटना के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिए जांच के आदेश, डाक्टर व परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत
13 killed in massive fire at Ashirwad Tower in Dhanbad, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, more than 50 people trapped in the building, जमशेदपुर न्यूज़, धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने से 13 की मौत, बिल्डिंग में फंसे हैं 50 से अधिक लोग