जमशेदपुर: जमशेदपुर में 10 सब इंस्पेक्टर को एक रैंक का प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बनाया गया है। यह सब इंस्पेक्टर साइबर मामलों की तहकीकात करेंगे। नए नियमों के अनुसार अब साइबर मामलों की तहकीकात इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ही कर सकते हैं। इसीलिए इन सब इंस्पेक्टर को एक रैंक का प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बना दिया गया है। यह बातें जोनल आईजी अखिलेश झा ने कहीं। बिष्टुपुर में साइबर थाने में निरीक्षण के दौरान जोनल आईजी ने शनिवार को साइबर थाने का निरीक्षण किया है। इस मौके पर उनके साथ एसएसपी किशोर कौशल भी थे। जोनल आइजी ने साइबर थाने के सभी मामले देखें। जितने भी लंबित मामले हैं उनका निपटारा करने और मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया। जोनल आइजी ने बताया कि इन दिनों साइबर केसेस बढ़ रहे हैं। अब पुलिस को चौकन्ना रह कर काम करने की जरूरत है।