न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में हिंदू नव वर्ष मंगलवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे लेकर कदमा के गणेश पूजा मैदान और मानगो में डिमना चौक के पास सुभाष मैदान से हिंदू नव वर्ष यात्रा निकाली गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों से हिंदू नव वर्ष यात्रा का जुलूस निकला। सभी जुलूस साकची के आम बागान पहुंचेंगे। हिंदू नव वर्ष यात्रा को लेकर लोगों में काफी हर्ष और उल्लास का माहौल है। पूरा शहर भगवा में हो गया है। आयोजकों का कहना है कि हिंदू नव वर्ष यात्रा कोरोना काल में नहीं निकाली जा सकी थी। लेकिन, इस साल इसे पूरे धूमधाम से निकाला गया है। जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। हिंदू नव वर्ष यात्रा के इन जिलों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। जुलूस में शामिल लोग कार के अलावा बाइक पर भी हैं। पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा है।
इसे भी पढ़ें-साकची थाना क्षेत्र के राजनगर से 20 हजार और जेवरात लेकर फरार हो गई दूसरी पत्नी, पुलिस से शिकायत