जमशेदपुर : साकची स्थित जिला परिषद के कार्यालय में बुधवार को जिला परिषद की बैठक हुई। यह बैठक जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीडीसी मनीष कुमार भी मौजूद थे। इसके अलावा जिला परिषद के सदस्य भी बैठक में थे। डीडीसी मनीष कुमार ने बताया कि बैठक में समाज कल्याण और शिक्षा के मुद्दों पर मंथन किया गया। इसके अलावा जिन विभागों ने पिछली मीटिंग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया था। उन पर भी चर्चा हुई। इसके बाद जिला परिषद के शाषी निकाय की बैठक हुई, जिसमें जनहित की योजनाओं पर चर्चा की गई है।
Pingback : डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में सर्जरी पीजी में नामांकन होने पर सिटी एसपी ने डॉक्टर जहांजेब को दी
Pingback : बिष्टुपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्लांट की नहीं ठीक की जा सकी मोटर, बागबेड़ा में पानी