न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित बेल्डीह लेक में डूबकर शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले युवक सरफराज अली उर्फ चंदू की मौत हो गई है। सरफराज अली बेल्डीह लेक में अक्सर नहाने जाता था। शनिवार को भी वह नहाने गया था। देर तक नहीं लौटा तो बाद में उसका शव बेल्डीह लेक से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव बेल्डीह से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है। सरफराज अली का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद सरफराज के परिजन बेल्डीह लेक पहुंचे। सरफराज की बहन रानी ने बताया कि सरफराज मेला में झूला फिक्स करने का काम करता था और जब जमशेदपुर में रहता था तो यहां मटन चिकन की दुकान चलाता था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ