न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत फिल्टर प्लांट, पाइपलाइन गुजारने के लिए खरकाई नदी पर पुल और स्वर्णरेखा नदी में इंटकवेल का निर्माण करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का एजेंसी से एग्रीमेंट हो गया है। बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के तहत अधूरे पड़े काम को पूरा करने के लिए विभाग ने बोकारो की कंपनी प्रीति इंटरप्राइजेज से करार किया है। यह टेंडर प्रीति इंटरप्राइजेज को मिला था। इकरारनामा हो जाने के बाद अब कंपनी 10 दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू कर देगी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने शुक्रवार को बताया कि कंपनी के इंजीनियर कार्यस्थल का सर्वे कर रहे हैं। साथ ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी एक प्राथमिकता सूची तैयार कर रहा है कि कंपनी को किन-किन चीजों का निर्माण पहले करना होगा। ताकि, योजना को जल्द से जल्द धरातल पर लाया जा सके। दूसरी तरफ, योजना के तहत टेंडर और कंपनी के साथ एग्रीमेंट हो जाने के बाद स्थानीय नेता इसका श्रेय लेने के लिए मैदान में उतर आए हैं। पूर्व जिला परिषद किशोर यादव ने शुक्रवार को बागबेड़ा में धरना देकर मांग की है कि योजना के तहत खरकाई नदी पर जो पुल बनाया जाना है। उसका जल्द निर्माण शुरू किया जाए। ताकि बरसात से पहले निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब एग्रीमेंट हो जाने के बाद 10 दिन के अंदर हर हाल में काम शुरू हो जाएगा। इलाके के लोगों का कहना है कि अब जब काम शुरू होने ही वाला है तो स्थानीय के नेताओं के धरना प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
यह भी पढें – टाटा मोटर्स ने ट्रांसपोर्ट सेक्शन को किया ठेकेदार के हवाले, 350 कर्मचारियों पर अनिश्चितता के बादल