न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को पोटका और जुगसलाई में आयोजित कौशल विकास शिविर में युवाओं की मौजूदगी नहीं रही। बेहद कम युवा पहुंचे। इसका प्रचार-प्रसार नहीं किया गया था। इसे लेकर डीसी विजया जाधव काफी नाराज हैं।
यह भी पढें – सरायकेला के राजनगर में मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, 7 लोगों की मौत, कई घायल
उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी को शोकाज कर दिया है। 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ प्रशासी विभाग को कार्रवाई के लिए लिख दिया जाए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है और इसमें उनके द्वारा लापरवाही बरती गई है। डीसी ने 16 जनवरी को पोटका और जुगसलाई प्रखंड में फिर से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।