जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के सीएच एरिया में मंगलवार को चोरी करते पकड़े गए एक युवक ने थाना परिसर में कुलीन पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। आरोपी का नाम निकित शर्मा है। वह जुगसलाई का रहने वाला है। बताते हैं कि सीएच एरिया में निकित शर्मा चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके बाद लोगों ने उसको जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे लेकर थाने गई। थाना परिसर में ही निकित शर्मा ने कुलीन पीकर खुदकुशी की कोशिश की है। इसके बाद पुलिस ने निकित शर्मा को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उसका इलाज इमरजेंसी में चल रहा है। बताते हैं कि खुदकुशी का प्रयास करने वाला आरोपी युवक गूंगा है। वह बोल नहीं पाता। पुलिस ने बताया कि वह अपराधी है। पहले भी जेल जा चुका है।
admitted to MGM Hospital, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: सोनारी थाना परिसर में चोरी के आरोपी युवक ने कुलीन पीकर की आत्महत्या की कोशिश, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Youth accused of theft in Sonari police station premises tried to commit suicide by drinking Koolin, एमजीएम अस्पताल में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़