विधायक पोटका, विधायक बहरागोड़ा और विधायक चाकुलिया पंचायत स्तरीय शिविर में हुए शामिल, लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया वितरण
डीसी बोले- योजनाओं से सभी सुयोग्य लाभुकों को लाभान्वित करना, ऑन द स्पॉट स्वीकृति जिला प्रशासन की प्राथमिकता
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में 9 प्रखंड की 9 पंचायत और 2 नगर निकाय क्षेत्र में मंगलवार को ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत स्तरीय और निकाय क्षेत्र में वार्ड स्तरीय कैंप लगाए गए। ये कैंप सदर प्रखंड के हितकु, पोटका के डोमजुड़ी, बोड़ाम में भुला पंचायत, मुसाबनी का फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत, डुमरिया में कुमड़ाशोल, धालभूमगढ़ का नुतनगढ़ पंचायत, बहरागोड़ा में राजलाबांध, चाकुलिया में जुगीतोपा तथा गुड़ाबान्दा प्रखंड के भालकी में आयोजित किए गए। जुगसलाई नगर परिषद और मानगो नगर निगम में भी शिविर का आयोजन किया गया।
विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती ने चाकुलिया के जुगीतोपा पंचायत भवन, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर सदर प्रखंड के हितकु पंचायत मंडप और विधायक पोटका संजीव सरदार ने पोटका के डोमजुड़ी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया। इस दौरान विधायकों ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर के जरिए वैसे सभी लाभुक जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें प्राथमिकता में रखते हुए योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता अभियान चलाते हुए लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी जा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग शिविरों में शामिल हो सकें।
पंचायत स्तरीय शिविर में अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप का लाभ देने के लिए आवेदन लिये जा रहे, वनाधिकार पट्टा का वितरण, साईकिल की राशि का वितरण, आय, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, योजना का लाभ लोगों को दिया गया। कम्बल वितरण किया गया है। शिविर में आधार कार्ड में सुधार किया जा रहा है और नया आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बैंक खाता बनाया जा रहा है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने 6 दिसंबर को सभी पंचायत एवं वार्ड स्तरीय शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि जिला तथा प्रखंड के अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इसमें शामिल होकर योजनाओं का लाभ लें तथा इस अभियान को सफल बनाएं।
at your door, camp held in 9 panchayats and 2 municipal bodies of 9 blocks in the district., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, your government, your plan, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, जमशेदपुर न्यूज़