जमशेदपुर : पटमदा में पुलिस ने शुक्रवार को पटमदा से बेल्टांड़ चौक की तरफ जा रहे एक स्कूटी सवार लोआडीह के गोराचंद गोराई को गिरफ्तार किया है। स्कूटी सवार अपनी स्कूटी में अंग्रेजी शराब ले जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी राशन की दुकान है। दुर्गा पूजा के दौरान शराब की दुकान बंद हैं। इसीलिए वह अपने घर पर स्थित राशन की दुकान में शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। पटमदा पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि स्कूटी में एक सफेद झोले में 20 बोतल 180 एमएल वाली मैकडॉवेल लग्जरी शराब, 375 एमएल वाली आठ बोतल एट पीएम प्रीमियम ब्लैक शराब, 180 एमएल वाली छह बोतल एट पीएम प्रीमियम ब्लैक शराब, 375 एमएल वाली 10 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व शराब, 180 एमएल वाली 15 बोतल स्टर्लिंग रिजर्व शराब, 650 एमएल वाली पांच बोतल किंगफिशर स्ट्रांग शराब और 650 एमएल वाली 12 बोतल कोट्स बर्ग शराब बरामद हुई है। पुलिस ने लिखापढ़ी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
arrested, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Young man was carrying illegal English liquor on scooter to sell liquor in ration shop in Patmada, गिरफ्तार, जमशेदपुर न्यूज़, पटमदा में राशन दुकान में शराब बेचने के लिए स्कूटी से अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहा था युवक