न्यूज़ बी : यमन की हौसी आदिवासी सेना ने अमेरिका के 30 बिलियन डॉलर कीमत के एमक्यू रीपर ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन को $10000 कीमत की मिसाइल से गिराया गया है। बताते हैं कि अमेरिका का यह ड्रोन यमन के हुदैदा बंदरगाह के ऊपर पहुंचा था। तभी उसे मार गिराया गया। अमेरिका की यमन के खिलाफ चल रही जंग काफी भारी पड़ रही है। अमेरिका अब तक हुदैदा पर 400 मिलियन डॉलर की मिसाइल दाग चुका है। जबकि, उसे कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है। हौसी सेना अभी भी इसराइल की तरफ आने जाने वाले किसी भी जहाज को नहीं गुजरने दे रही है।