जमशेदपुर : कदमा में केरला पब्लिक स्कूल में में शुक्रवार को नवभारत साक्षरता दिवस पर शिक्षा विभाग ने कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला में अशिक्षित को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने की शपथ ली गई। इस कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा राज्य अनुश्रवण अधिकारी कीर्तिवास कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद थे। बैठक में शिक्षा के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया। कहा गया कि निकटतम विद्यालय में जाकर निरीक्षकों का पंजीयन उल्लास ऐप में करने को प्रेरित किया जाएगा और व्यक्तियों को स्वयंसेवी शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रखंड साक्षरता समिति द्वारा प्रखंडों में निरीक्षकों को लिखने पढ़ने के लिए प्रेरित करने को प्रभात के फेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी। नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसे भी पढ़ें – डुमरी में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर साकची में गोल चक्कर पर झामुमो नेताओं ने मनाया जश्न, बांटे लड्डू
Pingback : लॉयर्स डिफेंस 13 सितंबर को धालभूम क्लब में आयोजित करेगा रक्तदान शिविर, प्रधान न्यायाधीश होंगे मुख