न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में हुए बवाल के मामले में सोमवार को पुलिस ने 10 हिंदूवादी नेताओं को जेल भेजा है। दुर्गा वाहिनी की जिला अध्यक्ष और हिंदूवादी नेताओं के परिजन सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
एसएसपी प्रभात कुमार को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इनको रिहा किया जाए। महिलाओं ने उनसे बताया कि यह सब निर्दोष हैं और निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया है। परिवार के बड़े लोगों के जेल चले जाने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। इसलिए सभी को जल्दी रिहा किया जाए।
महिलाओं ने बताया कि एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और निर्दोष पाए जाने पर उन्हें राहत दी जाएगी। गौरतलब है कि 8 और 9 अप्रैल को कदमा के शास्त्री नगर में हनुमान मंदिर के सामने एक तार में मुर्गे की पचौनी बांधी गई थी। इसी मामले में दो समुदाय में भिड़ंत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता विकास सिंह को घर में घुसकर मारने की धमकी, एसएसपी से शिकायत