Home > Crime > जमशेदपुर : डुमरिया के हागा गांव में पिता ने मारपीट कर 7 साल के किशोर को कर दिया घायल, एमजीएम में भर्ती

जमशेदपुर : डुमरिया के हागा गांव में पिता ने मारपीट कर 7 साल के किशोर को कर दिया घायल, एमजीएम में भर्ती

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डुमरिया थाना क्षेत्र के मागा गांव के रहने वाले लखन टुडू ने अपने सात साल के बेटे शिवा टूडू को मारपीट कर घायल कर दिया। लखन ने अपने बेटे को इस कदर पीटा है कि उसकी हालत खराब हो गई है। कुल्हाड़ी से भी सर पर वार करके जख्मी कर दिया है। किशोर शिवा टुडू का हाथ टूट गया है। सर और सीने में भी गंभीर चोट आई है। उसकी मां पानी टुडू ने किशोर को डुमरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से गंभीर हालत होने पर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद 108 नंबर एंबुलेंस से किशोर को एमजीएम अस्पताल लाकर यहां भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि पिता लखन टूडू दूसरी शादी करने जा रहा था। इसकी जानकारी उसकी पत्नी पानी टूडू को हो गई। पानी टुडू ने इस संबंध में जब लखन से बात की और पूछा की दूसरी शादी क्यों करने जा रहा है। इसी से नाराज होकर लखन टुडू ने अपने बेटे को मारपीट कर जख्मी किया है।

You may also like
Jamshedpur : टाटा मोटर्स में ट्रेनिंग कर रहे युवक का रायरंगपुर में एक्सीडेंट, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
धालभूमगढ़ में फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार और एक व्यक्ति घायल, भाजपा नेता ने पहुंचाया अस्पताल
Jamshedpur: बिरसानगर में पैसे के लेनदेन के विवाद में हुई मारपीट, एक महिला का हाथ टूटा+ वीडियो
Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी का रहने वाला एक बच्चा पटाखे से जला, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!