Home > Crime > खरगोश को बचाने के चक्कर में करारी के दीवर कोतारी में दो तेज रफ्तार पिकअप की भिड़ंत, चालक की मौत, 5 घायल

खरगोश को बचाने के चक्कर में करारी के दीवर कोतारी में दो तेज रफ्तार पिकअप की भिड़ंत, चालक की मौत, 5 घायल

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : ज़िले में तेज़ रफ़्तार दो पिकअप की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा स्थित एक कोल्ड स्टोर से बृहस्पतिवार की देर रात किसान आलू लादकर सरायअकिल जा रहे थे। जैसे ही वह करारी थाना क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव के समीप पहुंचे। तभी एक खरगोश सड़क पार करने लगा। खरगोश को बचाने के चक्कर में पिकअप के चालक ने वाहन को दूसरी दिशा में मोड़ दिया।

उसी दौरान अचानक सामने से दूसरी पिकअप आ गई। अनियंत्रित होकर दोनों पिकअप की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। तेज आवाज के साथ दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गए। हादसे में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर निवासी पिकअप चालक धर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं हादसे में करारी थाना क्षेत्र के सचवारा निवासी मलखान, अजय, संजय, राजू एवं प्रेम घायल हो गए। चीख-पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर करारी कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से घायलों को इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल भेजा। यहां पर उनका इलाज शुरू कर दिया गया। संजय कुमार की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं मृतक धर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे की खबर परिजनों को हुई तो वह भी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र में एक एक्सीडेंट हुआ है। इसमें दो पिकअप आपस में लड़ गई थी। इसमें चालक की मौत हो गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। हादसे का कारण पता कर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

SP
You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न
Raid : स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने वाले पांच दुकानदारों पर जुर्माना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!