न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित टीएसयूआईएसएल (टाटा स्टील यूटिलिटीज इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड) के कर्मचारियों के लिए बुधवार को वेज समझौता हुआ है। यह वेज समझौता जुस्को श्रमिक यूनियन और टीएसयूआईएसएल प्रबंधन के बीच हुआ।
वेज समझौते पर जुस्को श्रमिक यूनियन के प्रेसिडेंट रघुनाथ पांडे टीएसयूआईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा और डीएलसी राजेश प्रसाद ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर टीएसयूआईएसएल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि ओल्ड ग्रेड्स में 10.25 प्रतिशत (मिनिमम गारंटी बेनिफिट्स) दिए गए हैं। न्यू ग्रेड्स में JW1 से JW 3 तक मिनिमम गारंटीड बेनिफिट 2600 रुपए, JW 4 से JW 6 तक मिनिमम गारंटीड बेनीफिट 3600 रुपए तक मिनिमम गारंटीड बेनीफिट दिया गया है और JS 1 सेJS 4 तक मिनिमम गारंटीड बेनिफिट्स 6400 रुपए है। T ग्रेड में T1 को 3200 रुपए, T2 को 3500 रुपए और T3 को 3800 रुपए का मिनिमम गारंटीड बेनीफिट दिया गया है। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के भत्तों में भी वृद्धि की गई है। यह समझौता 31 दिसंबर 2024 तक के लिए किया गया है। वेज समझौता 1 जनवरी साल 2018 से लागू किया जाएगा। कर्मचारियों को 1 जनवरी 2018 से वेज की गणना कर एरियर की रकम दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर कोर्ट के गेट पर पुलिस ने एक अधिवक्ता से मांगा आईकार्ड, मचा बवाल
Pingback : मानगो के जवाहर नगर में मकान कब्जा करने के विवाद में युवकों ने एक व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, पहु
Pingback : 90 करोड़ के साथ गिरगिट मकड़ी और अन्य कीड़ों की तस्करी कि आरोपी को जमशेदपुर कोर्ट से मिली जमानत - News Bee