गुड़ाबांदा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भी यह अभियान चलाया गया। यह मतदाता जागरूकता अभियान डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसके तहत सिंहपुरा समेत अन्य गांव में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान में सहिया, पीडीएस दुकानदार आदि की मदद ली जा रही है।