जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति प्लांट में जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य शुक्रवार को भी शुरू नहीं हुआ है। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू हो जाएगा। इस पर शुक्रवार को बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता सुबोध झा के नेतृत्व में ग्रामीण फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे थे।
यहां पहुंचने पर पता चला कि काम अभी शुरू नहीं हुआ है। इस पर कनीय अभियंता से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब 5 दिसंबर से काम शुरू होगा। सुबोध झा ने चेतावनी दी है कि अगर 5 दिसंबर से फिल्टर प्लांट का काम नहीं शुरू होता तो कार्यपालक अभियंता के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।