जमशेदपुर : मानगो में इश्तियाक की सब्जी की दुकान में किसी ने आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इश्तियाक का कहना है कि उसका लगभग 30 हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। इश्तियाक का आरोप है कि इलाके में नशेड़ी युवकों ने यह आग लगाई है। इलाके में नशा करने वाले अड्डेबाजी भी करते हैं। इससे पहले उनसे रंगदारी भी मांगी गई थी। लेकिन, उन्होंने रंगदारी नहीं दी। उनकी दुकान पर दो बार चोरी भी हुई है। इश्तियाक का आरोप है कि उन्हें बराबर धमकी मिल रही थी और इसी के चलते उनकी सब्जी की दुकान में आग लगा दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।