न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: पटना से जमशेदपुर आ रही एक वैन चांडिल में खड़े डंपर से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में वैन पर सवार एक महिला की मौत हो गई है। यह महिला जुगसलाई की रहने वाली सपना गोयल हैं। इसके अलावा, तीन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना होते ही घायलों को सोमवार को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सपना गोयल को मृत घोषित किया। बताते हैं कि वैन पर सवार सभी लोग एक रिसेप्शन पार्टी से बिहार के पटना से जमशेदपुर आ रहे थे। तभी चांडिल में सड़क किनारे डंपर खड़ा था। वैन डंपर से टकरा गई। बताते हैं कि जुगसलाई के रहने वाली रानी गोयल की शादी पटना में हुई थी। शादी के बाद उनकी रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने मायके पक्ष के लोग जुगसलाई से पटना गए थे और वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।
इसे भी पढ़ें-उलीडीह सुभाष कॉलोनी के रहने वाले अमरनाथ सिंह की मौत के बाद हिरासत में ली गई पत्नी को रांची रिनपास भेजेगी पुलिस
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, one woman of Jugsalai died, three injured, Van coming from Patna to Jugsalai collided with a dumper standing in Chandil, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई की एक महिला की मौत, तीन घायल, पटना से जुगसलाई आ रही वैन चांडिल में खड़े डंपर से टकराई