न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: रांची में डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को डीसी ऑफिस में बैठक कर अमृत सरोवर योजना की समीक्षा की। जिले में 150 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए अब यूजर ग्रुप बनाया जाएगा। यूजर ग्रुप इसलिए बनाया जा रहा है। ताकि इन तालाबों का इस्तेमाल लोग अपनी रोजी रोटी कमाने में कर सकें।
बैठक में वीर शहीद फोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा की गई। बुढ़मू, अनगड़ा, सिल्ली, लापुंग, बुंडू, राहे और रातू प्रखंड में खेल मैदान का अभी तक निर्माण पूरा नहीं हो सका है। डीडीसी ने इन प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
राजधानी के 8 प्रखंडों में आधार सीडिंग का काम अधूरा
समीक्षा बैठक के दौरान डीडीसी को पता चला कि राजधानी के 8 प्रखंडों कांके, रातू, नामकुम, लापुंग, तमाड़, नगड़ी, बुढमू और बुंडू में मनरेगा मजदूरों के आधार सीडिंग का काम अधूरा है। डीडीसी ने 31 जनवरी तक यह काम पूरा करने का निर्देश दिया और कहा कि इस में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि पदाधिकारी बीडीओ प्रखंड में मनरेगा की कम से कम 5 योजनाएं जरूर चलाएं।
तमाड़, रातू, सोनाहाथू, कांके और लापुंग में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बनने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी प्रगति पर पंचायत सेवक और जन सेवकों को इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। तीर्थ दर्शन योजना के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया और कहा गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी हर प्रखंड में कम से कम 5 आवेदन जरूर लें। सभी पंचायत में खराब एलईडी लाइट जल्द सुधारने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो, जिला योजना अधिकारी विनय कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी बिरेंद्र चौबे, जिला परिषद के कार्यपालक अधिकारी ब्रज लता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्वेता भारती आदि मौजूद थे।