न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीजीपीसी कार्यालय के पास साकची में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। यह हंगामा छात्रावास की कैंटीन को लेकर हुआ। सीजीपीसी के प्रधान ने फैसला किया है कि अब कैंटीन का संचालन सीजीपीसी करेगी। इसी के बाद हंगामा शुरू हुआ। बताते हैं कि कैंटीन चलाने का दावा करते हुए जोगिंदर सिंह जोगी अपने कुछ लोगों के साथ जबरन छात्रावास में घुसे और वहां तैनात सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उनका मोबाइल छीन लिया। यह जानकारी होते ही सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह मौके पर पहुंच गए। भगवान सिंह के पिता का निधन हुआ है। पार्थिव शरीर घर पर था। फिर भी बवाल बढ़ने पर वह सीजीपीसी पहुंचे और मामले की जानकारी साकची थाना पुलिस को दी गई।
साकची थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। भगवान सिंह का कहना है कि सारे विवाद की जड़ छात्रावास में चल रही कैंटीन है। कैंटीन को किसी भी हालत में किसी अन्य व्यक्ति को संचालित नहीं करने दिया जाएगा। एक फरवरी से सीजीपीसी ही कैंटीन का संचालन करेगी। उन्होंने मामले से प्रभात कुमार को अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा है कि पिता के अंतिम संस्कार के बाद वह मामले की लिखित शिकायत करेंगे।
इसे भी पढ़ें- खतियानी जोहार यात्रा में जमशेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने गोपाल मैदान में कहा- चुनी हुई सरकार है 5 साल चलाएंगे
Pingback : मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचने पर सरायकेला के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय कु