Home > Bihar > पटना में जदयू कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने जमकर हुआ बवाल, बैरंग वापस लौटे राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना में जदयू कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने जमकर हुआ बवाल, बैरंग वापस लौटे राष्ट्रीय अध्यक्ष

राजीव, पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीते प्रत्याशियों के लिए जदयू कार्यालय में सोमवार को आयोजित किए गए अभिनंदन समारोह में जमकर हंगामा हुआ। सोमवार को आयोजित इस अभिनंदन समारोह में छात्र नेता आपस में भिड़ गए। जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। हालात गाली गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गए। इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने छात्र नेताओं को समझाने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहे। बाद में जब शोर-शराबा नहीं थमा तो ललन सिंह कार्यक्रम छोड़कर बैरंग वापस लौट गए। बाद में कुछ छात्रों ने आगे बढ़कर हंगामा कर रहे छात्रों को जदयू कार्यालय से बाहर कर दिया। छात्रों ने दोनों गुटों के लोगों को बाहर निकाल दिया था। जानकारी के अनुसार जदयू प्रदेश कार्यालय में छात्र संघ चुनाव में जीते छात्र नेताओं का स्वागत होना था। लेकिन किसी छात्र नेता ने मंच पर आकर उम्मीदवारों के चयन पर उंगली उठाई और मठाधीशों को खरी-खोटी सुनाई। इसी को लेकर बवाल हो गया। एक नेता ने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष के सामने डमी उम्मीदवार खड़ा कर दिया। यही बात सुनते ही दूसरे गुट के छात्रों ने हंगामा शुरू किया और फिर कार्यक्रम शोर-शराबे की भेंट चढ़ गया।

1 Response

  1. Pingback : पटना में एयरटेल ने शुरू कर दी 5जी सर्विस – News Bee

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!