जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कालियाशोल गौशाला के पास एक शव मिला है। यह शव बुधवार की सुबह मिला है। शव कालियासोल गौशाला से सुंदरनगर जाने वाले रास्ते पर मिला है। शव का सिर पत्थर से कुचला हुआ है। इससे साफ है कि हत्या कर शव यहां फेंका गया है। हिंदी में और अंग्रेजी में हाथ पर गोदना से एसके लिखा हुआ है। व्यक्ति हाफ पैंट और काली टीशर्ट पहने हुए है। हाथ में पुराना ब्लेड से कटा हुआ निशान है। पुलिस का मानना है कि ब्राउन शुगर पीने वाले लोग अक्सर नशे की हालत में ब्लेड से हाथ काट लेते हैं। परसुडीह थाना पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसी तरह डुमरिया थाना क्षेत्र के काशीबेड़ा में नदी के पुल के नीचे एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को शीतगृह में रख दिया है। पुलिस शव की पहचान में जुटी हुई है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। डुमरिया थाना पुलिस का कहना है कि अगर इस शव के बारे में किसी को कोई जानकारी है, तो वह 94317 06524 पर सूचना दें। पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति का शव है उसकी उम्र 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। व्यक्ति काले रंग का फुल पैंट पहने हुए है।
इसे भी पढ़ें – बागबेड़ा में आई बाढ़, नई बस्ती के 30 घर डूबे, मचा हड़कंप
could not be identified, fear of murder, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Unknown dead body found in Kashibeda of Parsudih and Dumariya, जमशेदपुर न्यूज़, नहीं हो सकी पहचान, परसुडीह और डुमरिया में मिला अज्ञात शव, हत्या कर फेंका गया
Pingback : स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर, मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने नदी तटीय इलाकों में कराई माईकिंग – News Be