जमशेदपुर : कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में रविवार को मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 और रोड नंबर 6 कुटकुट डूंगरी के लोग स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिले। कदमा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और इसमें मांग की गई कि उनके इलाके में नाला और नाली बनाई जाए। जवाहर नगर रोड नंबर 14 में नाली का निर्माण नहीं हुआ है। इससे गंदा पानी घरों में घुस जाता है। यहां नाली बनवाने की मांग की गई है। कुटकुट डूंगरी में सेंट एंथोनी चर्च के पास कच्चा बड़ा नाला ओवरफ्लो हो जाता है। इससे लोगों के घरों में पानी घुसता है। नाला निर्माण जल्द कराने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मिसबाहउल इस्लाम, मोहम्मद आबिद, आनंद एक्का, सुनीता एक्का, सरिता एक्का आदि मौजूद रहे।
demanding construction of drains and drains., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने जवाहर नगर रोड नंबर 6 में केबल लगाने की मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता को दिया ज्ञापन, Jharkhand News, Newsbee news, people of Jawahar Nagar of Mango met the Health Minister in Kadma, under the leadership of District Vice President of Congress, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, नाला व नाली निर्माण की मांग, लोकसभा