न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी में केबल कंपनी के पास शनिवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बर्मामाइंस के भक्ति नगर के रहने वाले 20 वर्षीय शिवा देख देशमुख, 17 वर्षीय शमा और शिवा की बहन घायल हो गई हैं। शमा और शिवा को हल्की चोट आई है। जबकि, शिवा की बहन की स्थिति गंभीर है। उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि शिवा अपनी बहन और बहन की सहेली शमा को बाइक से लेकर मैट्रिक की परीक्षा दिलाने सिदगोड़ा के हिंदुस्तान मित्र मंडल जा रहा था। केबल कंपनी के पास पीछे से मिनी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
इसे भी पढ़ें-कानपुर पुलिस ने बिष्टुपुर के असलहा कारोबारी कमलजीत सिंह के बेटे सिमरपाल को किया गिरफ्तार, अमानत में खयानत का लगाया आरोप
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, three injured, truck seized, Uncontrolled mini truck collided with bike near Golmuri's cable company, एमजीएम में भर्ती, गोलमुरी के केबल कंपनी के पास अनियंत्रित मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर तीन घायल, जमशेदपुर न्यूज़, ट्रक जब्त
Pingback : सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने उलीडीह और सोनारी क्षेत्र में की छापेमारी, 110 लीट