न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी करने के आरोपी सुब्रतो को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुब्रतो मित्रा उलीडीह थाना क्षेत्र के फ्लोर रोड स्थित शाही कंपलेक्स में बालाजी ऑटो वर्कर्स लिमिटेड मैं मैनेजर है। उसने गाड़ी फाइनेंस कराने के नाम पर 9 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। सुब्रतो मित्रा के खिलाफ 19 नवंबर 2019 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
गणतंत्र दिवस को लेकर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, तैयारी की समीक्षा
गणतंत्र दिवस को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक कर उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारी की समीक्षा की। इस बैठक में एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह हालात पर कड़ी नजर रखें। इस बैठक में सिटी एसपी के विजय शंकर के अलावा सभी डीएसपी शामिल थे। सभी थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वह अपने अपने इलाके में गश्त करें और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें।
यह भी पढें – जमशेदपुर: आजाद नगर थाना पुलिस ने शब्बीर हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल