न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया में गुरुवार को हुई एक करोड़ रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने प्रयुक्त की गई दो बाइक को बरामद कर लिया है। यह बाइक एनएच 33 के किनारे मिली है। पुलिस ने दोनों बाइकें गुरुवार की रात बरामद की हैं। घटना की जांच में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसी सिलसिले में महिंद्रा शोरूम में बाहर की तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है। इस फुटेज में बाइक सवार चार डकैत दिख रहे हैं। डकैतों ने हेलमेट लगाया हुआ था। तो कुछ का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि डकैत आजाद नगर रोड नंबर 15 वाले रास्ते से ही एनएच पर पहुंचे होंगे और एनएच के पास बाइक खड़ी कर वहां से फरार हो गए। पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि पुलिस रांची की तरफ गए या पुरुलिया की तरफ गए। पुलिस एनएच-33 पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि बदमाश बाइक खड़ी करने के बाद किस वाहन से फरार हुए हैं और किधर फरार हुए हैं।