न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना पुलिस ने धातकीडीह में कांग्रेस के लीडर इकबाल पर फायरिंग के मामले में नशेड़ी गैंग के लीडर अब्दुल सलमान खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अब्दुल सलमान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के एग्रिको का रहने वाला है। पुलिस ने उसके भाई अब्दुल अरमान खान को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है और उसे भी जेल भेजा है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल, एक सेंट्रो कार, एक सफेद रंग की स्कूटी, 5 राउंड का एक देसी रिवाल्वर और दो 32 बोर के कारतूस बरामद की है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को अपने ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धतकीडीह में सलमान खान और उसके भाई अरमान खान समेत गैंग के अन्य सदस्यों ने 15 जुलाई को कांग्रेस के नेता इकबाल पर फायरिंग की थी।
एसएसपी ने इस घटना का खुलासा करने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया था। इस विशेष टीम ने पाया की घटना को 13 बदमाशों को राइफल, देसी पिस्टल और कारतूस के साथ जेल भेजा जा चुका है। सलमान खान और अरमान खान को पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। नई दिल्ली में इनके ठिकाने पर छापामारी की गई थी। इनके खिलाफ सीतारामडेरा थाने में आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन दोनों अपराधियों ने घटना में अपना हाथ होना स्वीकार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि नशेढी गैंग के लीडर अब्दुल सलमान खान पर बिष्टुपुर में आठ और सीतारामडेरा में चार मुकदमे दर्ज हैं। बिष्टुपुर में दर्ज 4 मामलों में पुलिस को पहले से ही सलमान की तलाश थी। अरमान को सलमान को बचाने और उसे भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।