न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में बंगाल क्लब से जुबली पार्क जाने वाली रोड पर बीजेपी कार्यालय के सामने रविवार की रात गर्भवती महिला से चेन छिनताई की कोशिश हुई है।
सिदगोड़ा के रहने वाले पिंटू मजूमदार अपनी पत्नी संगम मित्रा के साथ साकची घूमने आए थे और वह जुबली पार्क गोल चक्कर के पास चाय पीने जा रहे थे। तभी भाजपा के जिला कार्यालय के सामने उनकी बाइक के बगल में बाइक से दो युवक पहुंचे और एक युवक ने संगम मित्रा के गले में हाथ डालकर चेन छीनने की कोशिश की। इस घटना में बदमाशों की बाइक पलट गई और वह गिर गए। संगम मित्रा भी गिर गईं। उसके गले में चोट आई है।
लोगों ने एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया और दूसरा बदमाश बाइक के पास ही गिरा था। उसे भी पकड़ लिया गया। घटना की जानकारी साकची थाना पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मी सलमान फौरन मौके पर पहुंचे और दोनों बदमाशों को पकड़ कर थाने ले जाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Pingback : फेसबुक व इंस्टाग्राम पर प्यार होने के बाद प्रेमिका से मिलने कपाली आए मध्य प्रदेश के युवक की हुई थ