न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बल्ले कांप्लेक्स के पास सोमवार की दोपहर 18 और ड्राइवर से बाइक सवार दो बदमाशों ने ₹5000 छीन लिए। छिनताई की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर इलाके के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक जब्त कर ले जाने लगी। तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर दिया कि वह इसी बाइक को बेच कर ऑटो चालक का ₹5000 वापस कर देंगे। काफी देर तक दोनों पक्षों में बहस होती रही। लेकिन, पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-उत्पाद विभाग ने उलीडीह में छापामारी कर 3 अवैध शराब गोदाम पकड़ा, कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज