Home > Crime > मानगो चौक पर सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत के बाद थाने के सामने रोड जाम करने के मामले में 2 छात्र गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मानगो चौक पर सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत के बाद थाने के सामने रोड जाम करने के मामले में 2 छात्र गिरफ्तार, भेजा गया जेल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो चौक पर बुधवार की रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद थाने के सामने सड़क जाम के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को सीवान के रहने वाले अहमद रजा और एहतेशाम रजा को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोनों छात्र हैं और मानगो में मदनी गेस्ट हाउस में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दोनों छात्र मानगो के जवाहर नगर स्थित राष्ट्रीय टेक्निकल इंस्टीट्यूट में 2 महीने का ट्रेनिंग कोर्स कर रहे थे। बताते हैं कि हादसे में मृतक मोहम्मद इस्लाम के परिजनों ने गुरुवार की रात जब शव रखकर थाने के सामने जाम लगाया तो यह दोनों छात्र भी भीड़ का हिस्सा बन गए और जाम लगाकर प्रदर्शन करने में जुट गए थे। पुलिस ने इन दोनों को चिन्हित कर लिया और शुक्रवार को मदनी गेस्ट हाउस से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि मोहम्मद इस्लाम के परिजनों का आरोप है कि पीसीआर वैन ने टक्कर मारकर घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में वह प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।

You may also like
Jamshedpur: जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी में युवक को गोली मारने के दोनों आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल+ वीडियो
Jamshedpur : ट्रैफिक पुलिस बनकर कदमा के रानी कुदर से टाटा मैजिक व कार चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Jamshesdpur: गोलमुरी थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के एक व्यक्ति को चोरी के गैस सिलेंडर के साथ किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बंता नगर में सोनारी में क्लीनिक चलाने वाले युवक को पिस्टल दिखाकर मोबाइल व बैग छीनने का प्रयास करने वाला बदमाश गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!