न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो चौक पर बुधवार की रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद थाने के सामने सड़क जाम के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को सीवान के रहने वाले अहमद रजा और एहतेशाम रजा को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोनों छात्र हैं और मानगो में मदनी गेस्ट हाउस में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दोनों छात्र मानगो के जवाहर नगर स्थित राष्ट्रीय टेक्निकल इंस्टीट्यूट में 2 महीने का ट्रेनिंग कोर्स कर रहे थे। बताते हैं कि हादसे में मृतक मोहम्मद इस्लाम के परिजनों ने गुरुवार की रात जब शव रखकर थाने के सामने जाम लगाया तो यह दोनों छात्र भी भीड़ का हिस्सा बन गए और जाम लगाकर प्रदर्शन करने में जुट गए थे। पुलिस ने इन दोनों को चिन्हित कर लिया और शुक्रवार को मदनी गेस्ट हाउस से इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि मोहम्मद इस्लाम के परिजनों का आरोप है कि पीसीआर वैन ने टक्कर मारकर घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में वह प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते थे। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।