न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गदरा में तेतुल बागान बॉयज क्लब ने मंगलवार को टुसू मेला का आयोजन किया। इस मेला में झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर सामाजिक सेवा संघ के केंद्रीय सचिव राजू सामंत और झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति भी मौजूद थे। कमेटी मेंबर ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मेले में जितनी भी टुसू मूर्ति आई थीं। सभी को पुरस्कृत किया गया। मूर्ति लाने वालों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। झामुमो के युवा नेता विजय मछुआ ने प्रथम आने वाली टुसु मूर्ति लाने वाले को अपने हाथों से पुरस्कृत किया। इस आयोजन में झामुमो के नेता सपन करुवा, जेना जमुदा, भीमसेन सरदार, रतन टूडू, बिरजू पात्रो, गौर मित्रा, शिवनारायण कुमार, विवेक गुप्ता, मोहन भगत, जेना सिंकू, राजेश मुंडा, सोनू श्रीवास्तव, सन हांसदा, लखिंदर पिंगुआ व कृष्णा दास आदि मौजूद थे।
यह भी पढें – गणतंत्र दिवस को लेकर गुरुवार को शहर में रहेगी नो एंट्री, प्रशासन ने जारी किया आदेश