न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) के कर्मचारियों ने बुधवार को कदमा के जीटी स्लोप में मिल्कीत होटल के सामने स्थित इमामबाड़ा का बोर्ड तोड़ दिया। इमामबाड़े का बोर्ड तोड़े जाने के बाद यहां जमकर हंगामा हुआ। बोर्ड तोड़कर टीएसयूआईएसएल के कर्मचारी वहां से चले गए। बोर्ड टूटने की जानकारी मिलने पर मोहर्रम नौजवान कमेटी के लोग इमामबाड़े के पास जमा हुए और सभी ने विरोध जताया। लोगों का कहना है कि वह मामले की शिकायत एसएसपी से करेंगे। उनका कहना है कि इस तरह किसी के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करना ठीक नहीं है। इलाके के लोगों का कहना है कि टीएसयूआईएसएल के लोग चुप चुप चाप आए और तोड़फोड़ करके चले गए। लोगों का कहना है कि यह उनका इमामबाड़ा कई साल से है। टीएसयूआईएसएल इसे हटाना चाहता है। ऐसा कतई नहीं होने दिया जाएगा। लोगों का कहना है कि वह इसे पूरी गंभीरता के साथ ले रहे हैं। अपने इमामबाड़ा को बचाने के लिए डट कर खड़े रहेंगे। चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े। शांतिपूर्ण ढंग से कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। इमामबाड़े को हर हाल में बचाया जाएगा। मोहर्रम नौजवान कमेटी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पहले इमामबाड़े के पास एक दीवार खड़ी कर दी गई। इससे जगह संकरी हो गई है और अब और जगह पर कब्जा कर दुकान बनाने की कोशिश की जा रही है।