न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : भुइयांडीह में सिद्धो कानो चौक के पास रविवार की सुबह स्क्रैप से लदा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से वहां आवागमन बाधित हो गया। ट्रक पलटते ही लोग मौके पर पहुंचे तो देखा ट्रक का चालक केबिन में ही फंसा हुआ है। उसको हल्की चोट आई थी। उसे किसी तरह निकाला गया। बताते हैं कि ट्रक स्क्रैप लेकर मानगो की तरफ जा रहा था। तभी वह अनियंत्रित होकर पलटा है। लोगों कहना है कि एक बड़ा हादसा टल गया। अगर आसपास कोई होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ट्रक पलटने से ट्रक पर लदा स्क्रैप इधर-उधर बिखर गया था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्क्रैप ट्रक पर लोड करवाया। इसके बाद ट्रक को हटाया गया।
इसे भी पढ़ें- सोनारी के निर्मल नगर में रहने वाले ड्राइवर की पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या, घर पर अकेले ही रहता था ड्राइवर
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, traffic remained disrupted, Truck laden with scrap overturned at Siddho Kano Chowk in Bhuiandih, आवागमन रहा बाधित, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, भुइयांडीह में सिद्धो कानो चौक पर पलटा स्क्रैप से लदा ट्रक