न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने बंगाल शिक्षक परिषद के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को भी तलब किया है। माणिक भट्टाचार्य बुधवार को 12:00 बजे ईडी के कार्यालय में पेश होंगे। उनको समन भेज दिया गया है। दूसरी तरफ, तृणमूल कांग्रेस के मंत्री पार्थ चटर्जी के इस्तीफा देने की अटकलें तेज हैं। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी वापस कर दी है। पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से ईडी ने छापामारी कर 200 करोड़ रुपए बरामद किए थे। पार्थ चटर्जी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भुवनेश्वर के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।