जमशेदपुर : बर्मामाइंस में एक सड़क हादसे में युवक प्रथम भुइयां की मौत हो गई है। बताते हैं प्रथम भुइयां और विकास खालको बाइक पर स्टेशन चाय पीने जा रहे थे। बर्मामाइंस में जैसे ही मुख्य सड़क पर उन्होंने बाइक टर्न की। तभी एक ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में विकास खालको बेहोश हो गया था। जब उसे होश आया तो उसने आसपास मौजूद लोगों की मदद से प्रथम भुइयां को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि सोमवार को भी बर्मामाइंस में ट्रक की टक्कर से एक युवक गजनफर हुसैन की मौत हो गई थी। इन दिनों बर्मामाइंस में खूब सड़क हादसे हो रहे हैं। क्योंकि ट्रक व ट्रेलर चालक लापरवाही से वाहन चलाकर आम लोगों के लिए काल बने हुए हैं।