न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार की सुबह सड़क किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। गोलमुरी यातायात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरडी टाटा गोलचक्कर से सुनसुनिया गेट तक और केबल टाउन से ट्यूब गेट तक अभियान चलाया गया। इस दौरान, सड़क किनारे खड़े 25 बड़े वाहनों पर जुर्माना काटा गया है। इनसे प्रति वाहन ₹1000 जुर्माना वसूला जाएगा। इस तरह कुल ₹25000 का जुर्माना अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के मालिक पर लगाया गया है । सड़क के दोनों किनारे ट्रक ट्रेलर हाईवा आदि की अवैध तरीके से पार्किंग की गई थी। इससे सड़क संकरी हो गई थी। यातायात में दिक्कत हो रही थी। गोलमुरी यातायात थाना प्रभारी ने अभियान चलाकर यहां खड़े वाहन के मालिकों से जुर्माना वसूला है। इसके अलावा, केबल टाउन से टीटीएस होते हुए ट्यूब गेट तक भी अवैध पार्किंग की गई थी। उनसे भी अवैध जुर्माना वसूला गया है। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुख्य सड़क के किनारे अपने बड़े वाहन पार्क ना करें। इससे यातायात प्रभावित होता है।
यह भी पढें – जुगसलाई नगर पालिका ने इधर-उधर कचरा फेंकने वालों से वसूला 1200 रुपए जुर्माना
fined, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Traffic police launched campaign against illegal parking from RD Tata Gol Chakkar to Sunsunia Gate and Cable Town to Tube Gate, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, ट्रैफिक पुलिस ने आरडी टाटा गोल चक्कर से सुनसुनिया गेट और केबल टाउन से ट्यूब गेट तक अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाया अभियान, वसूला जुर्माना