जमशेदपुर: साकची स्थित डीसी ऑफिस में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को हुई। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फैसला लिया गया कि मानगो ब्रिज पर जाम को रोका जाए। इसके लिए तय किया गया है कि मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर का आकार काफी बड़ा है। टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से इस पर मंथन किया गया कि गोल चक्कर को छोटा किया जाए। ताकि यहां काफी स्पेस निकल सके और जाम की समस्या का समाधान हो। मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के पास कई बसें खड़ी रहती हैं। यह बसें यहीं से सवारी उठाती हैं। जबकि इन बसों को मानगो बस स्टैंड से सवारी लेनी है। लेकिन, यह बसें मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के आसपास खड़ी होकर जाम लगाती हैं। 15 -20 साल से लगातार यह समस्या चली आ रही है। कोई भी डीसी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं कर सका। जब भी नए डीसी आते हैं तो ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि मानगो बस स्टैंड गोल चक्कर के आसपास बसें खड़ी होकर सवारी ना उठाएं। दो-चार दिन इस पर अमल होता है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के चलते फिर हमेशा की तरह यह बसें खड़ी होने लगती हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति में तय किया गया कि जो किशोर स्टंट ड्राइविंग करते हैं उन पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मिलकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। डीटीओ में बैठक में बताया कि जुलाई महीने में 24 सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की जान गई है और 19 लोग घायल हुए हैं। लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले 432 लोगों का लाइसेंस भी रद्द किया गया है।
इसे भी पढ़ें – हरहरगुट्टू की रहने वाली छात्रा अपने प्रेमी के साथ पहुंची थी एसएसपी ऑफिस, जमकर हुआ हंगामा, अधिवक्ता से भी खींचतान
Pingback : सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में विधायक निधि से बनाया गया स्विमिंग पूल, बच्चे सीख सकेंगे स्विमिंग,