जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल ने शहर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के लिए एक नया कदम उठाया है। इसके तहत सभी थानों में रोज सुबह क्राइम मीटिंग की जाएगी। यह क्राइम मीटिंग सोमवार से शुरू कर दी गई है। सोमवार को साकची समेत विभिन्न थानों में क्राइम मीटिंग हुई। इस क्राइम मीटिंग में थाने में अपराध को कम करने के लिए चल रही कार्रवाईयों की समीक्षा की गई। लंबित वारंट, कुर्की, सम्मन आदि के निष्पादन, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, बदमाशों का भौतिक सत्यापन, लंबित घटनाओं की तहकीकात और उनके निष्पादन, विधि व्यवस्था आदि को लेकर समीक्षा की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब यह मीटिंग रोज होगी। इस मीटिंग के दौरान पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को टास्क ऑफ द डे दिया जाएगा। देखा जाएगा कि उनके कितनी कार्य लंबित हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक और सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है कि वह हफ्ते में एक दिन अपने क्षेत्र के किसी थाने में जाकर इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur : अपराध नियंत्रण के लिए साकची समेत सभी थानों में क्राइम मीटिंग कर पुलिस कर्मियों को दिया गया टास्क, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, new initiative of SSP., News Bee news, police personnel were given the task by holding crime meetings in all the police stations including Sakchi, To control crime, एसएसपी की नई पहल, जमशेदपुर न्यूज़